18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Exam 2025: बीकॉम और CA की परीक्षाएं एक साथ, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम, यहां देखें Date

CG Exam 2025: विश्वविद्यालय में चार्टर्ड अकाउंटेंट और बीकॉम की परीक्षाओं की तिथि आपस में मेल खा रही हैं। इससे छात्रों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। उनके सामने कोई एक विकल्प चुनने का संकट खड़ा हो गया है।

2 min read
Google source verification
cg exam news

CG Exam 2025: रायपुर के रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में बीकॉम के पहले सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन 15 जनवरी से 30 जनवरी के बीच आयोजित किया जा रहा है। उसी अवधि में चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा भी 15 से 21 जनवरी के बीच आयोजन किया जा रहा है। बीकॉम के कई परीक्षार्थी अपनी परीक्षा के बाद सीए की इंट्रेस एग्जाम में शामिल होते हैं। लेकिन दोनों परीक्षाएं एक साथ होने के बीच परीक्षार्थी असमंजस में हैं। बीकॉम की परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक होगी। इसके बाद सीएकी परीक्षा दोपहर 2 बजे है। ऐसे में परीक्षार्थियों को एक परीक्षा देकर दूसरी परीक्षा में शामिल होने में बड़ी कठिनाई होगी।

उल्लेखनीय है कि कई परीक्षार्थी शहर के आसपास के इलाकों से आते हैं। उन्हें ज्यादा परेशानी होगी। बहुत से विद्यार्थी रायपुर के आसपास के जिलों में रहते हैं और वहां से वह चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा हेतु निर्धारित केंद्र में परीक्षा देने आने वाले हैं। प्रातः 8:00 बजे से 11:00 तक बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा देने के बाद वह अपने निवास से चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा जो दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होगी।

ऐसे तो एक घंटा पूर्व केंद्र में पहुंचना होता है इतने कम समय में उन विद्यार्थियों के लिए निर्धारित केंद्र तक पहुंचना बहुत मुश्किल है उस पर से चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसी मुश्किल परीक्षा जिसके लिए छात्र का दिमाग पूरी तरह से स्थिर होना चाहिए रविशंकर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की भविष्य की परवाह न करते हुए ऐसी समय सारणी बनाई है जिससे विद्यार्थी मानसिक रूप से परेशान हैं।

यह भी पढ़े: गौमूत्र में कितने प्रतिशत जल पाया जाता है? जानें क्या आया जवाब

CG Exam 2025: असमंजस की स्थिति में विद्यार्थी

ऐसे में वे अपनी फरियाद किसे सुनाएं ऐसा समय सारणी बनाई है कि विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि किसी परीक्षा को देना चाहिए और किसे छोड़ना चाहिए। रविशंकर यूनिवर्सिटी को या तो चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व परीक्षा ले लेनी चाहिए थी या फिर इस परीक्षा के 21 तारीख को खत्म होने के बाद परीक्षा लेना चाहिए था।

इससे विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में नहीं रहते रविशंकर यूनिवर्सिटी को यह बात अच्छे से मालूम है कि बीकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सम्मिलित होते हैं और उनकी समय सारणी भी बहुत पहले जारी हो जाती है, फिर भी उन्होंने बीकॉम प्रथम वर्ष सेमेस्टर 1 की समय सारणी में उन्ही तिथियां का चयन किया है।

देखें List