
,,
Chhattisgarh Eaxm Alert: रायपुर. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित सेंटर फॉर बेसिक साइंस (सीबीएस) की प्रवेश परीक्षा 20 जून को होगी। सीबीएस( CBS entrance exam2023) के अंतर्गत 60 सीटों में प्रवेश होगा। लेकिन प्रवेश परीक्षा विवि प्रबंधन 40 सीटों पर लेगा। 20 सीटें ऑल इंडिया कोटे की रहेगी।
Chhattisgarh Eaxm Alert: इनमें प्रवेश नेशनल एंट्रेस स्क्रीनिंग टेस्ट (नेस्ट)( NEST ENTRANCE EXAM 2023) के माध्यम प्रवेश होगा। परीक्षा परिणाम 26 जून को जारी होगा। काउंसलिंग की प्रक्रिया 30 जून से शुरू होगी। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कैंपस में साल 2014-15 में सीबीएस शुरू हुआ। इस सेंटर में एमएससी इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम है। इसमें बारहवीं के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाता है।
हर माह स्कॉलरशिप भी
Chhattisgarh Eaxm Alert: इस कोर्स में प्रवेश पाने वाले हर छात्र को पांच हजार रुपए प्रतिमाह की स्कॉलरशिप दी जाती है। यहां एमएससी का पंचवर्षीय कोर्स है। इसमें तीन साल बीएससी और दो साल एमएससी के लिए हैं। छात्रों के पास यह भी ऑप्शन रहता है कि वह तीन साल की पढ़ाई कर ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते हैं या फिर पांच साल की पढ़ाई कर पीजी की।
Chhattisgarh Eaxm Alert: सीबीएस( CBS ENTRANCE EXAM) की प्रवेश परीक्षा 20 जून को है। परीक्षा ( Pandit Ravi Shankar University Entrance Exam 2023) में सावधानी बरतने और परिणाम समय पर जारी करके काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए गए हैं।
डॉ. शैलेंद्र पटेल, कुलसचिव, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय
Published on:
16 Jun 2023 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
