
इन 10 सीटों पर खत्म हुआ मतदान
रायपुर। CG First Phase voting : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग बस्तर और दुर्ग संभाग के 20 सीटों में वोटिंग जारी है। इनमें से 10 विधानसभा सीटों में मतदान करने की अवधी खत्म हो चुकी है। वहीं बाकी अन्य 10 सीटों में शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।
इन सीटों में सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग
बता दें कि अति नक्सल प्रभातिव क्षेत्र में मतदान सुबह 7 से शुरू हो गई थी। वहीं दोपहर 3 बजे खत्म हो गया। इनमें भानुप्रतापपुर-80, कांकेर-81, केशकाल -82, दंतेवाड़ा-88, बीजापुर - 89 और कोण्टा - 90, मोहला मानपुर-78, अंतागढ़-79, कोण्डागांव-83, नारायणपुर-84 में होगी।
इन सीटों पर 5 बजे तक होगी वोटिंग
इसके अलावा सुबह 8 से 5 बजे तक डोंगरगढ़-74, राजनांदगांव-75, जगदलपुर-86, चित्रकोट-87, पंडरिया - 71, कवर्धा - 72, खैरागढ़-73, डोंगरगांव-76 और खुज्जी - 77 बस्तर-85 में वोटिंग होगी।
चांदामेटा और कालेपाल में पहली बार इतनों ने किया वोट
चांदामेटा और कालेपाल में पहली बार वोटिंग हुई है। बता दें कि, दोनों ही धुर नक्सली इलाके है। इस बार मताधिकार से जागरूक होकर चांदामेटा और कालेपाल के ग्रामीणों ने बम्पर वोट किए। चांदामेटा में लगभग 64 प्रतिशत ग्रामीणों ने वोट डाला। इधर कालेपाल के ग्रामीणों में भी उत्साह देखने को मिला।
Published on:
07 Nov 2023 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
