CG Fraud News: रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पति-पत्नी सहित तीन लोगों को रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। खुद को रेलवे अधिकारी बताया था।
पुलिस के मुताबिक, चेतना साहू की रूपेश साहू और उसके पिता चैतराम साहू से मुलाकात हुई, तो दोनों ने उन्हें रेलवे में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। रूपेश ने खुद को रेलवे का अधिकारी बताते हुए दावा किया कि विभाग के कई अफसरों से उसकी दोस्ती है। उनकी नौकरी लगवा देगा। इसके बाद चेतना, उनके पति और भाई ने कुल 14 लाख 37 हजार 63 रुपए दिए थे।
CG Fraud News: रकम लेने के बाद आरोपियों ने किसी की नौकरी नहीं लगवाई। उल्टा तीनों के फर्जी मेडिकल, इंटरव्यू और ट्रेनिंग भी करवा दी। इसके बाद फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर दे दिया। लेटर लेकर पीड़ित रेलवे विभाग में पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है। पुलिस ने रूपेश और उसके पिता चैतराम को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है।
Updated on:
05 Jul 2025 09:43 am
Published on:
05 Jul 2025 09:42 am