17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS अधिकारी मनोज कुमार पिंगुआ को वापस बुलाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र को पत्र

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनोज कुमार पिंगुआ को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बुलाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
manoj kumar pingua

IAS अधिकारी मनोज कुमार पिंगुआ को वापस बुलाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र को पत्र

रायपुर. छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनोज कुमार पिंगुआ को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बुलाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने केंद्रीय कार्मिक एवं पेंशन विभाग को पत्र लिखकर उन्हें छत्तीसगढ़ भेजने को कहा है।

1994 बैच के आइएएस पिंगुआ अभी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं। 2014 में प्रतिनियुक्ति पर गए पिंगुआ का कार्यकाल मार्च में पूरा हो रहा है। पिछले वर्ष ही सरकार ने उन्हें प्रमुख सचिव का प्रोफार्मा प्रमोशन दिया है। बताया जा रहा है कि यह कदम प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों की कमी को देखते हुए उठाया गया है।

मंत्रालय में अभी रेणु पिल्लै और ऋचा शर्मा की प्रमुख सचिवस्तर की अधिकारी हैं। सुब्रत साहू निर्वाचन में हैं, आलोक शुक्ला को नान घोटाले के आरोपों के कारण फिलहाल कोई काम नहीं दिया गया है।