16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

कोरोना टीके को लेकर हिचकिचा रहे स्वास्थ्यकर्मियों से स्वास्थ्य मंत्री की अपील, आप हाई रिस्क में करते हैं काम इसलिए..

- कोरोना टीके को लेकर हिचकिचा रहे स्वास्थ्यकर्मियों से स्वास्थ्य मंत्री की अपील- हेल्थ वर्कर्स हाई रिस्क में करते हैं काम इसीलिए कोरोना वैक्सीन को जरूर लेना चाहिए

Google source verification

रायपुर. कोरोना टीके को लेकर हिचकिचा रहे स्वास्थ्यकर्मी के मुद्दे पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Chhattisgarh Health Minister TS Singhdeo) ने फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स से कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर गंभीरता से विचार करने की अपील की है।

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा, ये वो लोग हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा खतरा है। अस्पतालों में सबसे ज्यादा वायरस और संक्रमण का खतरा रहता है। फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स सबसे ज्यादा रिस्क में काम करते हैं, इसीलिए हेल्थ वर्कर्स के लिए सबसे पहले वैक्सीन लाई गई।

स्वास्थ्य मंत्री ने हेल्थ वर्कर्स से अपील करते हुए कहा कि अपने और अपने परिवार की रक्षा के साथ समाज में संक्रमण न फैले इसीलिए हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन को जरूर लेना चाहिए।

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन का ड्राइव 16 जनवरी से शुरू हो गया। वैक्सीन सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जा रही। लेकिन कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर छत्तीसगढ़ में फ्रंटलाइन वर्कर्स में एक हिचक देखने को मिल रही है।