
J
CG Job News: बेरोजगार युवकों को नौकरी का अवसर मिलने जा रहा है। रायपुर में लाइवलीहुड कॉलेज जोरा में प्लेसमेंट कैंप 24 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से 3 बजे तक लगेगा। इस कैंप में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के स्टेट नोडल एजेंसी सोसायटी द्वारा अधिकृत निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठान कलर प्लास्ट सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा, आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसके वितरण के लिए युवाओं के चयन के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।
इस संस्थान द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर के लगभग 100 पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर ने बताया कि रायपुर जिले के ऐसे युवा जो कम से कम 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हैं। जिन्हें कम्प्यूटर ऑपरेटर करने का ज्ञान हो और जिनकी आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष तक हो। ऐसेे युवा अपने सभी प्रमाण पत्रों के मूल एवं सत्यापित प्रतिलिपि के साथ इस प्लेसमेंट कैंप में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
शीघ्रलेखन-मुद्रलेखन परीक्षा के लिए आवेदन 28 तक
रायपुर. शीघ्रलेखन, मुद्रलेखन, परीक्षा परिषद, लोक शिक्षण संचालनालय इन्द्रावती भवन अटल नगर रायपुर द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रतिवर्ष शीघ्रलेखन और मुद्रलेखन की परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर में मूल्यांकन कार्य के लिए शीघ्रलेखकों का नवीन पंजीयन और नवीनीकरण किया जा रहा है। ऐसे वरिष्ठ शीघ्रलेखक जो न्यूनतम 10 वर्ष की शासकीय सेवा शीघ्रलेखक के पद पर करने का अनुभव रखते हैं और छत्तीसगढ़ में शासकीय सेवा में कार्यरत हों, वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र की पूर्ति के बाद परिषद कार्यालय लोक शिक्षण संचालनालय में 28 फरवरी तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
Published on:
23 Feb 2023 05:57 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
