30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal: नक्सलवाद उन्मूलन नीति में किए कई प्रावधान , इन विषयों पर रहेगा सरकार का फोकस

CG Breaking News : नीति के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से बनाई जा रही ग्रामीण संपत्ति पंजी का उपयोग किया जाएगा। इसमें ग्राम पंचायत के समस्त हितग्राहियों की सूची बनाई जाएगी और इसे ग्रामसमा द्वारा समय-समय पर अनुमोदित किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
CG Naxal: नक्सलवाद उन्मूलन नीति में किए कई प्रावधान , इन विषयों पर रहेगा सरकार का फोकस

CG Naxal: नक्सलवाद उन्मूलन नीति में किए कई प्रावधान , इन विषयों पर रहेगा सरकार का फोकस

CG Breaking News : राज्य निर्माण के पहले से छत्तीसगढ़ में नक्सली समस्या बनी हुई है। अब इसे दूर करने के लिए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन तैयार की गई है। इसमें विश्वास, विकास और सुरक्षा पर जोर दिया गया है। (CG Breaking News) इसके तहत सरकार अब नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायतों को यूनिट बनाकर काम करेगी। सरकार का फोकस होगा कि गांव के हर पात्र व्यक्ति तक शासन की योजनाएं पहुंचे।

इस नीति के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से बनाई जा रही ग्रामीण संपत्ति पंजी का उपयोग किया जाएगा। इसमें ग्राम पंचायत के समस्त हितग्राहियों की सूची बनाई जाएगी और इसे ग्रामसमा द्वारा समय-समय पर अनुमोदित किया जाएगा। (CG Breaking News) ग्राम पंचायत स्तर के सभी योजनाओं के कार्यों को ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) में शामिल कर, ग्राम सभा से अनुमोदित कराया जाएगा। गांव में बसने वाले हितग्राहियों एवं प्रत्येक परिवार को नियमानुसार शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़े : CM भूपेश बोले- लॉकडाउन में मौतों को देखकर शराबबंदी की नहीं हुई हिम्मत, अब नशा मुक्ति अभियान का किया आगाज

देश के 70 जिलों में 14 छत्तीसगढ़ में

वर्तमान में भारत के कुल 10 राज्यों के 70 जिले पूर्ण या आंशिक रूप से नक्सल समस्या से ग्रसित हैं। इनमें छत्तीसगढ़ राज्य के 14 जिले शामिल हैं। इनमें से 7 जिलों को अति नक्सल प्रभावित जिलों की श्रेणी में रखा गया है। इसमें सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कांकेर व राजनांदगांव शामिल हैं। (CG Breaking News) इसके अतिरिक्त 4 जिले धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद एवं बलरामपुर को नक्सल प्रभावित जिले तथा कोंडागांव, कबीरधाम व मुंगेली को डिस्ट्रिक्ट ऑफ कन्सर्न की श्रेणी में रखा गया है।

यह भी पढ़े : लाल आतंक: MP के CM पर मुख्यमंत्री बघेल का पलटवार, कहा- शिवराज सिंह घूमते कम और बोलते ज्यादा है

विकास के कामों पर रहेगा फोकस

गांवों में सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना का पूरा लाभ पहुंचाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। सुदूर क्षेत्रों के गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी। दवा की उपलब्धता की जाएगी। कुपोषण दूर करने के लिए संबंधितों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा। (CG Breaking News) गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ युवाओं के कौशल विकास पर जोर दिया जाएगा। कृषि, सिंचाई, आवास और ऊर्जा पर जोर दिया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका लाभ पहुंचे। प्रत्येक गांव, पारा, टोला व बसहाटो को सड़क और पुल-पुलिया से जोड़ा जाएगा। (CG Breaking News) इस नीति में गांवों को सुरक्षा देने में भी फोकस किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल बैठाने का प्रयास होगा।