21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG New DGP: 1992 बैच के IPS अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के नए DGP, जानिए उनके बारे में

CG New DGP: 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम प्रदेश के नए DGP नियुक्त हुए है। वे 7 जिलों के SP रहे साथ ही बस्तर क्षेत्र में के आईजी के रूप में भी कार्य किया है..

2 min read
Google source verification
CG New DGP

CG New DGP: छत्तीसगढ़ का आज नया DGP मिल गया है। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम प्रदेश के नए DGP नियुक्त हुए है। वे 7 जिलों के SP रहे साथ ही बस्तर क्षेत्र में के आईजी के रूप में भी कार्य किया है और वहां अपनी प्रशासनिक क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

CG New DGP: नगर सेना, नागरिक सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार

नई जिम्मेदारियों के साथ अब छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार में डीजीपी की भूमिका में कार्य करेंगे। उन्हें नगर सेना, नागरिक सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ गृह विभाग की ओर से सूची जारी कर दी गई।

यह भी पढ़ें: CG New DGP: छत्तीसगढ़ के नए DGP बनेंगे IPS अरुण देव, जल्द होगी घोषणा

राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

आईपीएस अरुण देव गौतम अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है। आदेश में लिखा है, क्रमांकः एफ 1–07/2018/ दो-गृह / भापुसे :: राज्य शासन, एतद्द्वारा अरूण देव गौतम ( भापुसे - 1992), महानिदेशक, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा, नवा रायपुर एवं अतिरिक्त प्रभार संचालक, लोक अभियोजन, नवा रायपुर को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ (पुलिस बल प्रमुख) का कार्यभार सौंपता है।

जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी को हो रहा खत्म

वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी, 2025 को पूरा होने वाला है। जुनेजा का कार्यकाल पूरा होने से पहले सरकार ने सीनियर IPS अधिकारियों के नाम शॉर्टलिस्ट करके केंद्रीय गृह मंत्रालय को गोपनीय प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव में सीनियर IPS पवन देव, अरुण देव और हिमांशु गुप्ता का नाम था। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार वर्तमान में डीजीपी की रेस में सबसे आगे अरुण देव का नाम चल रहा है।