9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: EOW के स्पेशल न्यायाधीश का बड़ा फैसला, CGMSC घोटाले में 5 अधिकारी 17 अप्रैल तक रहेंगे जेल में

CG News: छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) के रीजेंट खरीदी घोटाले में पांच अधिकारी को 17 अप्रैल तक के लिए जेल भेज दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: EOW के स्पेशल न्यायाधीश का बड़ा फैसला, CGMSC घोटाले में 5 अधिकारी 17 अप्रैल तक रहेंगे जेल में

CG News: छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) घोटाले में तत्कालीन प्रभारी महाप्रबंधक बंसत कुमार कौशिक, बायो मेडिकल इंजीनियर छिरोद रौतिया, उपप्रबंधक कमलकांत पाटनवार, डॉ. अनिल परसाई, मेडिकल इंजीनियर दीपक कुमार बंधे 17 अप्रैल तक के लिए जेल भेज दिया गया है।

CG News: न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का अनुरोध

ईओडब्ल्यू ने उक्त सभी से पूछताछ करने के बाद गुरुवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने न्यायाधीश को बताया कि उनकी पूछताछ पूरी हो गई है। इस समय प्रकरण की जांच चल रही है। इसे देखते हुए सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का अनुरोध किया। जिसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार रिमांड आदेश जारी किया।

यह भी पढ़ें: CG News: सीजीएमएससी और सीजीपीएससी घोटाले की सुनवाई आज, 28 मार्च तक रहेंगे रिमांड पर

जमानत मांगी

CG News: सीजीएमएससी घोटाले में जेल भेजे गए मोक्षित कार्पोरेशन दुर्ग के संचालक शंशाक चोप़डा ने जमानत के लिए आवेदन लगाया है। इसकी सुनवाई 8 अप्रैल को ईओडब्ल्यू के विशेष न्यायाधीश की अदालत में होगी। आवेदन में अस्वस्थ्ता का हवाला देते हुए बताया है कि जमानत दिए जाने पर जांच में सहयोग करेंगे। जांच एजेंसी ने उन्हे झूठे प्रकरण में फंसाया है।