20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलौदा बाजार जिले की हर गांव में वर्ष 2023 तक घर-घर पहुंचेगा नल-जल कनेक्शन

दो लाख 22 हजार परिवारों के घर पानी पहुंचाने 1152 करोड़ रुपए की कार्ययोजना

2 min read
Google source verification
बलौदा बाजार जिले की हर गांव में वर्ष 2023 तक घर-घर पहुंचेगा नल-जल कनेक्शन

बलौदा बाजार जिले की हर गांव में वर्ष 2023 तक घर-घर पहुंचेगा नल-जल कनेक्शन

बलौदा बाजार। जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य समस्त ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन प्रदाय कर गुणवत्तायुक्त व शुद्ध पेयजल उपलबध कराना है। राज्य शासन द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों को क्रियान्वित कर पूर्ण करने के लिए समय सीमा प्रदेश के लिए वर्ष 2023 रखी गई है। जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों के सूचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति का गठन किया गया है। जिसमें कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बलौदा बाजार सदस्य सचिव होंगे। इनके अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला जनसम्पर्क अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग, वनमंडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, उप संचालक कृषि विभाग, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग बलौदा बाजार व कसडोल सदस्य के रूप में शामिल हैं।
जिले के अंतर्गत कुल 956 ग्रामों में 1259 बसाहटें हैं, जिसमें वर्तमान स्थिति में ग्रामीण परिवारों की संख्या 243064 हैं। जिसमें से 34420 परिवारों को जिले में संचालित 197 नल जलए 127 स्थल जल व मिनीमाता अमृत जलधारा योजना के तहत नल कनेक्शन प्रदाय किया जा चुका है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्व से संचालित नलजल योजनाओं में रेट्रोफिटिंग पुन: संयोजन के माध्यम से नल कनेक्शन दिया जाएगा। रेट्रोफिटिंग के कार्य के लिए 119 ग्रामों को चयनित किया गया है। जिसमें आवश्यकता अनुसार टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तार कर पेयजल सुविधा मुहैया कराया जाएगा। सबसे अधिक रेट्रोफिटिंग का कार्य बलौदा बाजार व पलारी विकासखण्ड में क्रमश: 32 व 38 योजनाओं में किया जाएगा। इसी प्रकार भाटापारा विकासखण्ड में 14, सिमगा में 15, कसडोल विकास खण्ड में 5 व बिलाईगढ़ विकासखण्ड में 15 योजनाओं में रेट्रोफिटिंग का कार्य किया जाना प्रस्ताविता है। जिसके लिए राशि 53.37 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसके तहत 43360 परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।