17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरोरा को मिला पूर्ण रूप से तहसील का दर्जा

क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर

2 min read
Google source verification
खरोरा को मिला पूर्ण रूप से तहसील का दर्जा

खरोरा को मिला पूर्ण रूप से तहसील का दर्जा

खरोरा। राज पत्र प्रकाशित होने के के बाद विधिवत रूप से खरोरा ऊपतहसील का उन्नयन कर तहसील का दर्जा दिया गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल औपचारिक से शुभारंभ करेंगे। क्षेत्र के करीब 80 गांव के लोगों की यह बहुप्रतीक्षित मांग थी।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व खनिज विकास निगम अध्यक्ष के गिरीश देवांगन ने किसानों, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों की मांग पर विचार करते हुए खरोरा उपतहसील से तहसील का दर्जा दिया है। अब क्षेत्रवासियों को आवश्यक कार्यों के लिए 24 किलोमीटर दूर तिल्दा पर निर्भर नहीं रहना होगा। इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए चैम्बर ऑफ कॉमर्स परिवार ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
नवीन अग्रवाल पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा यह समस्त क्षेत्रवासियों के लिए खुशी का क्षण है। समय की बचत होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। निलेश गोयल ने कहा कि क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा होने पर इसका लाभ किसानों, व्यापारियों व क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।

गोबर-नवापारा को तहसील का दर्जा मिलने से नगर में हर्ष
सीएम आज करेंगे औपचारिक उद्घाटन
नवापारा राजिम। मंगलवार को जैसे ही लोगों को जानकारी मिली कि नगर की वर्षों पुरानी तहसील की मंाग पूरी हो गई है, लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सामान्य प्रशासन विभाग व्दारा 10 नवंबर को जारी एक आदेश के अनुसार छग में 23 नए तहसील बनाए गए, जिसमें गोबरा नवापारा भी शामिल है। नई तहसील के लिए प्रशासन स्तर पर भी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। गोबरा नवापारा तहसील में 24 पटवारी हल्का व 54 गांव शामिल होंगे। पूर्ण तहसील का दर्जा हासिल होने से नगर को अनेक सुविधाएं भी मिलेंगी व लोगों को अभनपुर के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। तहसील बनने से नगरवासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू का आभार व्यक्त किया है।
नगर में तहसील की सभी सुविधाएं होंगी
तहसीलदार लाखेश्वर किरण ने कहा कि नगर में एक तहसीलदार व एक नायब तहसीलदार के साथ नकल शाखा, रिकार्ड रूम के अलावा जो सुविधाएं तहसील में होती हैं वे सभी सुविधाएं अब नगर को मिलेंगी। मुख्यमंत्री के औपचारिक उद्घाटन के बाद तत्काल ही नगर में तहसील का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।