20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 दिनों में 56 हजार से अधिक व्यक्तियों ने लगवाई वैक्सीन

‘हम सब तैयार हैं-टीकाकरण अनिवार्य है’ नारे के साथ टीकाकरण अभियान में आई तेजी

2 min read
Google source verification
8 दिनों में 56 हजार से अधिक व्यक्तियों ने लगवाई वैक्सीन

8 दिनों में 56 हजार से अधिक व्यक्तियों ने लगवाई वैक्सीन

बलौदाबाजार। शत-प्रतिशत टीकाकरण के उद्देश्य से जिले में ‘हम सब तैयार हैं- टीकाकरण अनिवार्य ह’ै नारे के साथ टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत गांव-गांव व नगरों में टीकाकरण को लेकर फैलाईी जा रही अफवाहों के खिलाफ सघन प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिले के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न समाजों के प्रमुखों, महिला समूह के सदस्यों सहित अधिकारी व कर्मचारी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक व टीकाकरण के प्रेरित कर रहे हैं। जिला स्तर में नियुक्त प्रभारी अधिकारी भी गांवों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायकों, सरपंच, पंच, कोटवारों, सचिव व पटवारी के साथ मिलकर डोर टू डोर संपर्क को लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे है, जिसका परिणाम है कि जिले में जहां पहले प्रतिदिन 1 हजार टीकाकरण होता था अब वह बढक़र 13 हजार हो गया है। कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सभी के सहयोग से ही संभव हो पाया है। पर हम अभी भी लक्ष्य से काफी पीछे हंै। हमें यही नहीं रुकना है, प्रतिदिन 20 हजार लक्ष्य के तरफ बढऩा है। जिले में 220 टीकाकरण केंद्र संचालित हैं। इस हिसाब से टीकाकरण कम हो रहा है। उन्होंने सभी जिलेवासियों से अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए अनिवार्य रूप से टीकाकरण करवाने का आग्रह किया।
देवरीडीह जिले का रोल मॉडल
शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाला सिमगा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढाबाडीह का आश्रित ग्राम देवरीडीह जिले का रोल मॉडल बन गया है, जहां के निवासियों ने उत्साहपूर्वक केन्द्र तक जाकर टीकाकरण कराया है। गौरतलब है कि गांव देवररीडीह में कुल 241 लोगों को टीकाकरण लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें से 220 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। शासन के नियमानुसार 8 गर्भवती महिलाओं ने टीका नहीं लगाया है व 13 लोग आजीविका के लिए अन्य प्रदेश गए हुए हैं। इस लिहाज से गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा हो गया है। कलेक्टर ने गांव वालों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग पूरे जिले के लिए रोल मॉडल हो। अन्य ग्राम पंचायत को आप से प्रेरणा लेनी चाहिए। कोरोना खिलाफ लड़ाई में आप का सहयोग काबिले तारीफ है। इसके साथ ही जिले के बहुत से गांव जिनका टीकाकरण 90 प्रतिशत से अधिक हो चुका है, उनकी भी प्रशंसा कलेक्टर ने की।
जिले में टीकाकरण में तेजी आ रही
जिले में टीकाकरण अभियान के संबंध में जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि कोविड के टीकाकरण के सम्बन्ध में केंद्र सरकार के नए निर्देश के बाद 21 जून से शुरू हुए टीकाकरण में एक हफ्ते बाद 28 जून तक 8 दिनों में कुल 56 हजार 666 लोगों ने टीका लगवाया है। इस प्रकार जिले में 16 जनवरी से आरंभ हुए टीकाकरण के बाद अब तक 3 लाख 16 हजार 286 टीका लग चुका है। उन्होंने आगे बताया कि 21 जून को 3 हजार 209 व्यक्तियों को, 22 जून को 2 हजार 618, 23 जून को 4 हजार 561, 24 जून को 8 हजार 437 व्यक्तियों, 25 जून को 9 हजार 331 व्यक्तियों, 26 जून को 9 हजार 701 व्यक्तियों, 27 जून को 7 हजार 771 व्यक्तियों व 28 जून को 13 हजार 622 व्यक्तियों ने टीका लगाया लगवाया है। सीएमएचओ डॉ. सोनवानी ने आगे बताया कि स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के समन्वय के साथ टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से सभी अपने-अपने स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम चला रहे हैं। इसमें मुख्य रूप से युवाओ के लिए लिए ऑनलाइन जागरुकता कार्यक्रम सहित कई प्रकार के प्रेरक तरीके अपनाए जा रहे हंै।