
खाद-बीज की कमी को लेकर भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ प्रदेश में कृषि वर्ष 2021-2022 में खाद बीज की कमी को लेकर तथा छत्तीसगढ़ सरकार के कुप्रबंधन और कुव्यवस्था के विरोध में भारतीय जनता पार्टी जिला किसान मोर्चा बलौदा बाजार ने एक दिवसीय प्रदर्शन विधानसभा मुख्यालय बलौदा बाजार के गार्डन चौक में किया। जिसमें संयुक्त रूप से वक्ताओं ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए किसान हित में अपनी बात रखी। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य टेसूलाल धुरंधर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार लगातार किसानों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। सरकार की नीयत और नीति दोनों किसान विरोधी है। भूपेश सरकार बीज उपलब्ध कराने से लेकर खाद की व्यवस्था में नकारा साबित हुई है। धुरंधर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार जानबूझकर अप्रमाणित नकली कम्पोस्ट खाद को किसानों को जबरन क्रय करने के लिए विवश कर रही है जो कि सीधे तौर पर किसानों की जेब में डाका है।
भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन वर्मा ने कहा कि राज्य की गूंगी, बहरी सरकार किसानों की जायज मांग को पूर्ण करने में असफल साबित हो रही है। आज छत्तीसगढ़ के किसान खाद की अनुपलब्धता के कारण निजी दुकानदारों के पास अधिक कीमत पर खाद खरीदने के लिए विवश है और छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पद के मद में मदमस्त है। वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान वर्तमान में अल्प वर्षा, अघोषित बिजली कटौती, लो-वोल्टेज को लेकर हताश व निराश हैं। डॉ. कुशाल वर्मा, विजय केसरवानी, पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, जनपद अध्यक्ष सुमन वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, आनंद यादव, जिला साहू संघ अध्यक्ष धनंजय साहू, कृष्णा अवस्थी, नीलम सोनी, सुनीता वर्मा, नंदकुमार साहू, अशोक जैन, कौशिल्या वर्मा, दीपक शर्मा आदि ने भी भूपेश सराकर की किसान विरोधी नीति और खाद बीज के कुप्रबंधन और कुव्यवस्था पर अपने विचार व्यक्त किए।
भाजपा नेताओं ने सोमवार को किए प्रदर्शन के माध्यम से भूपेश सरकार को आगाह करते हुए चेतावनी दी है कि समय पर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो सडक़ से सदन तक की लड़ाई जारी रहेगी और आगे किसानों की हित में उग्र आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में केजुराम बघेल, भागबली साहू, मणीकांत मिश्रा, दिनेश साहू, पुनीत यादव, अजय गर्ग, करण वर्मा, चंद्रिका वर्मा, शेषनारायण वर्मा, रीटा केसरवानी, सविता साहू, मंजीत कौर सलूजा, सुशीला वर्मा, शांति वर्मा, करूणा वर्मा, राजेश्वरी साहू, सोमनाथ कन्नौजे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व किसान उपस्थित रहे।
Published on:
27 Jul 2021 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
