
कुम्हारी जलाशय से खेतों को मिलने लगा पानी
बलौदाबाजार। बीते कुछ दिनों से कुम्हारी जलाशय से किसानों को पानी दिए जाने का मुद्दा सुर्खियों में रहा है। भीषण गर्मी में जलाशय से पानी ना मिलने से हताश किसानों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने जलाशय से किसानों के लिए पानी दिए जाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद रायपुर जिले में स्थित कुम्हारी जलाशय से जिले के सुहेला इलाके में खेतों को पानी मिलने लगा है।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुम्हारी जलाशय से विगत 16 अगस्त को सिंचाई के लिए पानी छोड़ दिया गया है। बलौदाबाजार जिले के सुहेला अंचल के 4 गांव भटभेरा, बुडग़हन, बिटकुली व धोबनीडीह के लगभग 521 एकड़ खेतों में खरीफ फसलों की सिंचाई की जा चुकी है। सिंचाई का यह कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक भटभेरा के 84 हेक्टेयर, बुडग़हन के 58 हेक्टेयर, बिटकुली के 51 हेक्टेयर व धोबनीडीह के 18 हेक्टेयर खेतों में सिंचाई की जा चुकी है। कुम्हारी जलाशय में फिलहाल 51 प्रतिशत जल भराव है, इसलिए अनुबंधित ग्रामों के खेतों को प्राथमिकता के साथ सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
Published on:
25 Aug 2021 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
