6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: भाजपा कार्यालय में जमकर हंगामा, कांग्रेस प्रत्याशी को बंद करने का आरोप

CG News: बलौदाबाजार जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में आकांक्षा गोलू जायसवाल अध्यक्ष और पवन साहू निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए। चुनाव के दौरान भाजपा कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: भाजपा कार्यालय में जमकर हंगामा, कांग्रेस प्रत्याशी को बंद करने का आरोप

CG News: बलौदाबाजार-भाटापारा में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में हुआ। इसमें दोनों पदों पर निर्विरोध उम्मीदवार चुने गए। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आकांक्षा जायसवाल और उपाध्यक्ष पद पर पवन साहू ने नामांकन दाखिल किया था। दोनों पदों के लिए केवल एक-एक उम्मीदवार होने से दोनों निर्विरोध चुने गए।

CG News: भाजपा कार्यालय में जमकर हंगामा

निर्वाचन प्रक्रिया के बाद पीठासीन अधिकारी दिव्या अग्रवाल ने आकांक्षा को अध्यक्ष और पवन को उपाध्यक्ष का निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया। वहीं, भाजपा कार्यालय में इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी नेताओं ने अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार का चयन अपनी मर्जी से किया।

यह भी पढ़ें: CG Election 2025: कांग्रेस प्रत्याशी को लगा 440 वोल्ट का झटका! लिस्ट से नाम कटने पर हुई बेहोश…

प्रत्याशियों को बंद कर दिया भाजपा कार्यालय में

CG News: उनका कहना था कि आकांक्षा पहले निर्दलीय चुनाव लड़ी थीं। उन्हें पार्टी ने अध्यक्ष उम्मीदवार के रूप में नामांकित किया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पार्टी के नेताओं ने विरोधी प्रत्याशियों को भाजपा कार्यालय में बंद कर दिया। फिर ताले तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया।

बाहर दमखम दिखाने के दौरान पार्टी के भीतर मचे इस कलह ने भीतरी गुटबाजी को भी उजागर किया है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की विजयी प्रत्याशी सुनीता विमल देवांगन को भी भाजपा कार्यालय में बंद किया गया था, ताकि उपाध्यक्ष पद पर भाजपा की स्थिति मजबूत बनी रहे।