
CG News: द इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स की ओर से आर्किटेक्ट्स प्रीमियर लीग का आयोजन 16 से 19 जनवरी तक रायपुर में किया जा रहा है। इस खेल प्रतियोगिता में 20 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें आंध्रप्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जमू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडिशा, झारखंड, तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश की आर्किटेक्ट्स की टीमें शामिल हैं। प्रतियोगिता के लीग और क्वार्टर फाइनल मैच आरडीसीए मैदान, रियाज क्रिकेट अकादमी समेत रायपुर के विभिन्न मैदानों में खेले जाएंगे।
सेमीफाइनल व फाइनल मैच नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। उद्घाटन समारोह में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक नृत्यों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्किटेक्ट्स छत्तीसगढ़ चैप्टर की ओर से 50 से ज़्यादा कमेटियों का गठन किया गया है।
स्पर्धा का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और आवास व पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी करेंगे। इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नीता डुमरे उपस्थित रहेंगी। वहीं, समापन समारोह में खेल मंत्री टंकराम वर्मा और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चौहान विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करेंगे।
इस प्रतियोगिता में 6 राज्यों की महिला टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। इसमें छत्तीसगढ़ समेत केरल, ओडिशा, राजस्थान और कर्नाटक की टीमें शामिल हैं। बैडमिंटन और टेबल टेनिस की स्पर्धाएं एरीना स्पोटर्स क्लब मोवा में होगी।
Updated on:
16 Jan 2025 11:35 am
Published on:
16 Jan 2025 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
