CG News: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के चुनाव आयोग पर ‘वोटबंदी’ वाले कटाक्ष पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ट्वीट कर कहा कि इस तरह के बेबुनियाद और निराधार आरोप यह दर्शाते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राजद बिहार की जनता और आगामी चुनाव से डरे हुए हैं। वे पहले ही हार मान चुके हैं। वे अपनी हार के कारणों की तलाश कर रहे हैं। बिहार की जनता जंगल राज, भ्रष्टाचार और एक परिवार के कुकर्मों को नहीं भूली है।