CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि हमने सेमीकंडक्टर चिप्स के लिए विनिर्माण उद्योग का भूमि पूजन भी किया है। हमने रैक बैंक द्वारा स्थापित किए जा रहे एआई डेटा सेंटर पार्क का भूमि पूजन किया। सीईओ और संस्थापक नरेंद्र सेन इसमें 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे, जिससे 200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। हमने नरेंद्र सेन से अनुरोध किया है कि वे 1 नवंबर को हमारे राज्य के स्थापना दिवस पर इसका उद्घाटन करें।