
CG News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर अब सड़क पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कई जगहों में प्रदर्शन किया। दूसरी ओर बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने सदन में जोरशोर से राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
CG News: राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि आप एक तरफ तो भगवान शंकर का फोटो दिखाते हैं लेकिन दूसरी तरफ आपके ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महादेव के नाम पर सट्टा खिलाया करते थे। संतोष पांडेय ने सदन में अटल जी की कविता ‘हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय’ पढ़ते हुए राहुल गाँधी की टिप्पणी पर जमकर नाराजगी जाहिर की।
प्रदेशभर में जारी बीजेपी विरोध प्रदर्शन के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के बयान पर सफाई दी। कहाकि बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान के साथ काट-छांट की हैं। राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर हिन्दूओं के नाम पर हिंसा करने की बात कही है। उन्होंने कहा हैं कि हिन्दू समाज अहिंसक है। कांग्रेस ने राहुल गांधी के भाषण का वीडियो भी साझा किया हैं।
Updated on:
03 Jul 2024 08:07 am
Published on:
02 Jul 2024 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
