CG News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज उद्योग विभाग की ओर से इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर के उद्योगपति यहां जुटे। हम औद्योगिक क्षेत्र में लगातार सुधार कर रहे हैं। नई औद्योगिक नीति में सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 पोर्टल भी लॉन्च किया गया है।
CG News: आज से उद्योगों के लिए जमीन आवंटन भी शुरू हो रहा है। इस मौके पर हमने उद्योगपतियों को 1.23 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पत्र सौंपे हैं, जिससे 20 हजार से ज्यादा रोजगार सृजित होंगे। अब तक हमें 5.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं।