
CG News: भारतीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच जीत लेने पर CM विष्णुदेव साय ने टीम इंडिया को बधाई दी और कहा कि ये जीत है धमाकेदार… बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड 295 रनों से मात देने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। इस शानदार जीत से पूरा देश गौरवान्वित है, सीरीज के अन्य मैचों के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं। जय हिंद
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज भारत ने दमदार अंदाज में किया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में इस तरह से भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने मैच चौथे दिन ही 295 रनों से अपने नाम कर लिया।
भारतीय टीम की जीत के हीरो की बात करें तो इसमें भले ही जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल का योगदान सबसे ज्यादा रहा हो, लेकिन उनके अलावा तीन और ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके बिना इस टेस्ट में जीत दर्ज कर पाना आसान नहीं होता।
पहला टेस्ट वैसे तो कई बातों के लिए याद किया जाएगा, लेकिन जिस तरह से भारतीय यंग ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया, उसका जिक्र हमेशा होगा। रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी इस टेस्ट जीत को और ज्यादा खास बनाती है।
CG News: बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला गया। टीम इंडिया ने बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज दमदार अंदाज में किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से पहला टेस्ट 295 रन के बड़े मार्जिन से जीत लिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ऑल आउट हो गई। फिर भारत ने 8 विकेट पर 487 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का टारगेट रखा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया 238 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
Updated on:
25 Nov 2024 03:27 pm
Published on:
25 Nov 2024 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
