5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cricket fraud: विदेश में क्रिकेट खेलवाने के नाम पर उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी से 15.38 लाख की ठगी

Cricket fraud: काफी दिन तक खेलने का मौका नहीं मिलने पर खिलाड़ी को ठगी का हुआ अहसास, अजजा आयोग में युवक ने की थी मामले की शिकायत, आरोपी ने पूर्व में भी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से की है ठगी

2 min read
Google source verification
Cricket fraud

अंबिकापुर. Cricket fraud: यूपी के क्रिकेटर से अंबिकापुर के युवक ने विदेश में क्रिकेट खेलाने के नाम पर 15 लाख 38 हजार रुपए की ठगी (Cricket fraud) कर ली। पीडि़त युवक ने मामले की शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग से की थी। आयोग ने मामले की जांच के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस को पत्र लिखा था। जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है।

उत्तरप्रदेश के हरदोई जिला निवासी अजय कुमार (22) क्रिकेट खिलाड़ी (Cricket fraud) है। वह मार्च 2021 में क्रिकेट खेलने नेपाल गया था। वहीं पर अंबिकाुपर निवासी मृगांक सिन्हा से उसकी पहचान हुई। मृगांक ने खुद को क्रिकेट संघ का पदाधिकारी बताकर उसे संघ में जुडऩे का आश्वासन दिया।

फिर उसे देश विदेश में होने वाले क्रिकेट मैचों में खेलाने का झांसा दिया था। मृगांक ने क्रिकेट संघ में जोडऩे व पासपोर्ट के लिए व अन्य कार्य के लिए 7 हजार 740 रुपए जमा कराए थे। इसके बाद उसे विदेश दौरे के लिए चयनित टीम में सलेक्ट बताकर 15 लाख से अधिक रुपए लिए थे।

यह भी पढ़ें: Sandeep murder case: Video: सर्व आदिवासी समाज ने थाने का किया घेराव, एनएच 4 घंटे से जाम, एसआई सस्पेंड

नहीं मिला विदेश में खेलने का मौका

रुपए देने के बाद (Cricket fraud) भी विदेश में खेलने का मौका नहीं मिला तो उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। इस बीच वह मृगांक पर रुपए वापसी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन मृगांक उसे टाल मटोल कर रहा था।

Cricket fraud: थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

परेशान होकर अजय ने मामले की शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति- जनजाति आयोग से की थी। आयोग ने मामले की जांच के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस को लिखा था।

जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। हम आपको बता दें कि आरोपी मृगांक सिन्हा पूर्व में भी कई बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपए ठगी (Cricket fraud) कर चुका है।