
अंबिकापुर. Cricket fraud: यूपी के क्रिकेटर से अंबिकापुर के युवक ने विदेश में क्रिकेट खेलाने के नाम पर 15 लाख 38 हजार रुपए की ठगी (Cricket fraud) कर ली। पीडि़त युवक ने मामले की शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग से की थी। आयोग ने मामले की जांच के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस को पत्र लिखा था। जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है।
उत्तरप्रदेश के हरदोई जिला निवासी अजय कुमार (22) क्रिकेट खिलाड़ी (Cricket fraud) है। वह मार्च 2021 में क्रिकेट खेलने नेपाल गया था। वहीं पर अंबिकाुपर निवासी मृगांक सिन्हा से उसकी पहचान हुई। मृगांक ने खुद को क्रिकेट संघ का पदाधिकारी बताकर उसे संघ में जुडऩे का आश्वासन दिया।
फिर उसे देश विदेश में होने वाले क्रिकेट मैचों में खेलाने का झांसा दिया था। मृगांक ने क्रिकेट संघ में जोडऩे व पासपोर्ट के लिए व अन्य कार्य के लिए 7 हजार 740 रुपए जमा कराए थे। इसके बाद उसे विदेश दौरे के लिए चयनित टीम में सलेक्ट बताकर 15 लाख से अधिक रुपए लिए थे।
रुपए देने के बाद (Cricket fraud) भी विदेश में खेलने का मौका नहीं मिला तो उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। इस बीच वह मृगांक पर रुपए वापसी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन मृगांक उसे टाल मटोल कर रहा था।
परेशान होकर अजय ने मामले की शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति- जनजाति आयोग से की थी। आयोग ने मामले की जांच के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस को लिखा था।
जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। हम आपको बता दें कि आरोपी मृगांक सिन्हा पूर्व में भी कई बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपए ठगी (Cricket fraud) कर चुका है।
Published on:
07 Sept 2024 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
