
CG News: फर्जी श्रम कार्ड बनाने की शिकायत, तीन च्वाइस सेंटरों में दस्तावेजों की हुई जांच
CG News: च्वाइस सेंटर के संचालक ठेकेदारों का फर्जी प्रमाण-पत्र बनाकर मजदूर कार्ड के लिए अवैध वसूली कर रहे हैं। जांच के दौरान नियोजन एवं ठेकेदारों के प्रमाण पत्र के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं मिले। श्रमायुक्त के निर्देशानुसार 4 अधिकारियों की संयुक्त टीम ने उक्त तीनों च्वाइस सेंटरों की जांच पड़ताल के दौरान कम्प्यूटर की आईडी प्राप्त कर उसकी जांच के साथ ही सेंटर में उपलब्ध दस्तावेज और अन्य सामग्रियों की भी जांच की। जांच के दौरान नियोजन एवं ठेकेदारों के प्रमाण पत्र के संबंध में पर्याप्त सबूत नहीं मिले।
दी गई चेतावनी
श्रमायुक्त ने सभी च्वाइस सेंटर संचालकों को हितग्राहियों का नया पंजीयन आवेदन अथवा अन्य योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन करते समय नियम प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन करने तथा हितग्राहियों से निर्धारित शुल्क ही लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आवेदकों के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी या फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर उन्हें लाभान्वित करने का लालच देने का मामला सामने आने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संयुक्त टीम बनाई गई
सहायक श्रमायुक्त रायपुर ने श्रम निरीक्षक जयंती बंसल, आरआर पाल और धनेन्द्र चंद्राकर सहित डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुनील पाण्डेय की संयुक्त टीम गठित कर मामले की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए थे। संयुक्त जांच टीम ने उक्त संस्थानों की आईडी लेकर उनके समस्त सिस्टमों और अभिलेखों की जांच की। उक्त संस्थानों में नियोजन प्रमाण-पत्र एवं ठेकेदार, नियोजक की सील नहीं पाई गई।
Published on:
07 Jan 2023 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
