
CG News: प्रदेश सरकार ने शराब के शौकिनों को राहत दी है। साय कैबिनेट ने नई शराब दुकान खोलने की अनुमति दी है। नई शराब नीति के तहत प्रदेश में 10 प्रतिशत और दुकानें खोलने पर मंजूरी मिली है। जिसके तहत 67 नई दुकानें खोली जाएंगी। जिसके बाद प्रदेश में कुल शराब दुकानों की संख्या बढ़कर 741 हो जाएगी। इस मंजूरी के बाद प्रदेश की राजनीति में फिर से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि शराब की काली कमाई के लिए साय सरकार राज्य में 67 नई शराब दुकानें खोलने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है लगातार सरकार शराब की खपत बढ़ाने के प्रयास में लगी है। मंत्रिमंडल ने विदेशी शराब पर लगने वाले अतिरिक्त टैक्स 9.5 प्रतिशत को कम कर दिया।
शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए अहाते खोले गए थे। एयर कूल्ड अहाते बनाकर शराब बिक्री को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उनका आरोप है कि अहातों के नाम पर सरकार शराब की काली कमाई में लगी हुई है।
नए दुकान खुलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार को साढ़े 12 हजार करोड़ का अनुमानित राजस्व प्राप्त होगा। मिली जानकारी के अनुसार आबकारी नीति 2025-26 के तहत अब प्रीमियम शॉप्स के संचालन का फैसला लिया गया है। साथ ही देसी शराब में मिलावट रोकने के लिए सीलबंद पेटी में सप्लाई करने किया जाएगा और बोतलों में बारकोड भी लगाया जाएगा।
Updated on:
18 Mar 2025 12:25 pm
Published on:
18 Mar 2025 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
