CG News: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में त्रिवेणी संगम में स्नान करने रोज करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही संत-महात्माओं के दर्शन कर रहे हैं। वहीं इस आस्था के कुंभ को देखते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जय जोहार साथियों, प्रयागराज का महाकुंभ सनातन का सबसे बड़ा पर्व है।
CG News: साव ने आगे कहा कि हमारी विष्णु देव साय जी की सरकार ने प्रयागराज में छत्तीसगढ़ के हमारे परिवारजनों की सुविधा के लिए ‘छत्तीसगढ़ मंडपम’ का निर्माण किया है। यहां आपके ठहरने व भोजन से लेकर संपूर्ण व्यवस्था की है, उसका लाभ आप सभी जरूर उठाएं। आप प्रयागराज पहुंच कर पवित्र स्नान जरूर करें।
राम-राम🚩