
CG News: रायपुर में मकान और फ्लैट निर्माण के दौरान बिल्डर गुणवत्ता को लेकर ध्यान नहीं देते हैं। इसी का नतीजा होता है कि मकान या फ्लैट की दीवारों में समय से पहले दरारें पड़ना, सीपेज आना, टाइल्स उखड़ना जैसी समस्याएं होती हैं। इसी तरह का मामला मेसर्स अविनाश डेवल्पर्स प्राइवेट लिमिटेड का है। इनके प्रोजेक्ट में एक व्यक्ति ने लाखों रुपए देकर मकान खरीदा था। कुछ ही दिनों बाद मकान की दीवारों में क्रेक पड़ गया।
सीपेज आने लगे और टाइल्स भी उखड़ गई थी। कई शिकायतों के बाद बिल्डर ने इसे दूर नहीं किया, तो पीड़ित ने रियल इस्टेट रेग्यूलेटरी ऑथरिटी (रेरा) में किया। इसके बाद रेरा ने बिल्डर आनंद सिंघानिया को एक माह के भीतर पीड़ित के मकान की दीवारों से क्रेक और सीपेज संबंधी समस्या दूर करने का आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक, डॉक्टर ईशान दुबे ने मेसर्स अविनाश डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट अविनाश न्यू काउंटी में मकान बी-9 खरीदा है।
मकान में शिफ्ट होने के बाद पता चला कि इसके बेडरूम, हॉल, किचन, लिविंग रूम और बालकनी की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं। इसके अलावा सीपेज भी काफी आ रहा था। इससे दीवारों की पेंट खराब हो गई थी। कुछ जगह टाइल्स भी उखड़ने लगी थी। इससे परेशान होकर मकान मालिक ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
मेंटेनेंस की राशि देने के बाद भी मेटेंनेंस नहीं किया गया। इससे परेशान होकर मकान मालिक ने घटिया निर्माण करने का आरोप लगाते हुए मेसर्स अविनाश डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आनंद सिंघानिया के खिलाफ रेरा में शिकायत की। मामले की सुनवाई चली। इसके बाद रेरा ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद बिल्डर सिंघानिया को एक माह के भीतर मकान की दरारें और सीपेज संबंधी समस्याएं दूर करने का आदेश दिया है। रेरा ने 6 जनवरी 2025 को आर्डर दिया है।
Updated on:
09 Feb 2025 06:48 pm
Published on:
09 Feb 2025 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
