7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Avinash Elegance Collapsed: रायपुर में बड़ा हादसा! ढलाई के दौरान 8वीं मंजिल से गिरे मजदूर, 2 की मौत, 8 घायल

Avinash Elegance Collapsed: रायपुर के VIP रोड पर 8 मंजिला इमारत की छत गिर गई। इस दौरान छत पर काम कर रहे सभी मजदूर भी नीचे गिर गए। हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Avinash Elegance Collapsed

Avinash Elegance Collapsed: रायपुर के नामी बिल्डर के प्रोजेक्ट में बड़ी लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। इससे निर्माणाधीन 8 मंजिला बिल्डिंग की छत की सेंट्रिंग गिर गई। मलबे और सेंट्रिंग में दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक वीआईपी रोड में अविनाश एलीगेंस के नाम से अविनाश बिल्डर्स का प्रोजेक्ट है। इसमें करीब 8 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। शनिवार की शाम करीब 4 बजे बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान 8वीं मंजिल में छत ढलाई के अलावा बगल के हिस्से में प्लास्टर भी किया जा रहा था। अचानक सेंट्रिंग खुल गई। इससे मैटेरियल समेत पूरी छत नीचे ढह गई। मैटेरियल के साथ ही लोहे की सेंट्रिंग भरभरा कर जमीन पर गिर गई। इससे उसमें काम कर रहे मजदूर भी नीचे गिर गए और लोहे की पाइप-प्लेट के नीचे दब गए। उनके ऊपर मलबा भी गिर गया। इससे वे बुरी तरह घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह और एसएसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह, नगर निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण किया। मामले की जांच के आदेश दिए। तेलीबांधा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और आपदा विभाग की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची। मलबे और सेंट्रिंग के खंभे और प्लेट में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। उन्हें राजेंद्र नगर के दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़े:

दो की हो गई मौत

हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। एक की पहचान रहमत बेग (44) बलौदाबाजार के रूप में हुई। दूसरी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घायल मजदूरों में अनिल कुमार, कुलेश्वर, विश्वजीत नेताम, तेजराम साहू, कोमल निर्मलकर और हितेश कुमार शामिल हैं। इनमें से कुलेश्वर, विश्वजीत, कोमल और हितेश कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी निर्माणाधीन स्थल पर बने छोटे-छोटे कमरों में रहते थे। कुछ मजदूर दूसरे राज्यों के हैं।

Avinash Elegance Collapsed: सेंट्रिंग फिटिंग में लापरवाही

पूरा मामला सेंट्रिंग फिटिंग करने में लापरवाही का है। आठवें माले की छत की ढलाई का काम चल रहा था। आधा काम हो गया था। जैसे-जैसे छत में मैटेरियल डाला जा रहा था, उसका लोड सेंट्रिंग झेल नहीं पाया। बताया जाता है कि सेंटि्रंग की फिटिंग अच्छी नहीं हुई थी। इसमें ठेकेदार, इंजीनियर सहित प्रोजेक्ट मैनेजर की भी लापरवाही सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ममले की हर एंगल से जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। - लखन पटले, एएसपी, रायपुर