30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: छॉलीवुड में पहली बार वैनिटी वैन की एंट्री, होटल से कम नहीं अंदर का नजारा

CG News: वैनिटी में यह सुविधाएं चलती-फिरती बस में ऐसी सुविधाएं दी गईं है जो किसी कलाकार के लिए जरूरी होती हैं। जैसे- एसी, वॉशरूम, मेकअप सेटअप, सिंगल बैड। इसका किराया साढ़े चार से साढ़े पांच हजार रुपए के बीच बताया गया है।

2 min read
Google source verification
.

file photo

CG News: छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री कमर्शियल तौर पर 22 साल की हो गई है। टेक्नोलॉजी से लेकर लाइट और कैमरा बॉलीवुड स्तर का इस्तेमाल होने लगा है। अब यहां की फिल्में भी एरी एलेक्सा और रेड कैमरे से शूट होने लगी है। मेकर्स शूटिंग के दौरान कलाकारों की सुविधाओं पर भी ध्यान देने लगे हैं। यही वजह है कि पहली बार छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग में वैनिटी वैन उपयोग में लाई जा रही है। एक्टर मन कुरैशी ने कहा, शूटिंग स्पॉट में वैनिटी बस का होना प्राइवेसी के लिए जरूरी होता है। एक्टर का तो चल जाता है लेकिन अभिनेत्रियों को चेंज वगैरह करने के लिए यहां-वहां जाना पड़ता था। ऐसे में यह बहुत ही अच्छी शुरुआत है।

प्राइवेसी होनी चाहिए
बोरियाखुर्द में भारती वर्मा निर्देशित मन कुरैशी और भूमिका दास स्टारर जीरो बनही हीरो की शूटिंग चल रही है। उन्होंने बताया, बतौर प्रोडसर मैंने 2021 में डॉर्लिंग प्यार झुकता नहीं बनाई थी। उस वक्त मैंने महसूस किया कि महिला कलाकारों को प्राइवेसी के हिसाब से परेशानी हो रही है। चूंकि मैं खुद सेट पर रहती थी तो मैंने भी महसूस किया था। अब मैं खुद निर्देशन भी कर रही हूं। पिछले अनुभवों को देखते हुए हमने वैनिटी बुलवाई।

पहली महिला निर्देशक
छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्री में एक और चीज पहली बार देखी जा रही है। रायपुर की भारती वर्मा पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने प्रोडक्शन और डायरेक्शन की कमान खुद ही संभाली है। मेन स्ट्रीम फिल्म मेकिंग में दोहरी जिम्मेदारी निभाने वाली वे राज्य की पहली महिला हैं।