
Raipur Flight News: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से जल्दी ही अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए फ्लाइट शुरू होगी। फ्लाइबिंग एयरलाइन की 19 सीटर फ्लाइट से राज्य के दोनों शहरों के रीजनल एयरपोर्ट को जोड़ने की तैयारी चल रही है। इसका शेड्यूल तय होने के बाद फ्लाइट का संचालन शुरू होगा। साथ ही कुछ अन्य शहरों में इसका संचालन किया जाएगा।
इस मामले में केन्द्रीय नगरीय विमानन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल के पत्र के जवाब में विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अंबिकापुर हवाई अड्डा छत्तीसगढ़ सरकार के स्वामित्व में हैं।
केंद्र सरकार के उड़ान योजना के तहत फ्लाइट को शुरू किए जाने की तैयारी चल रही है। इसकी शुरूआत अंबिकापुर से बिलासपुर और अंबिकापुर से रायपुर के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए की जा रही है। बता दें कि भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल ने तीनों शहरों को जोड़ने के लिए केद्रीय विमानन मंत्री को पत्र लिखा था। जिसके बाद उन्होंने फ्लाइट का संचालन शुरू करने का आश्वासन दिया है।
केन्द्रीय विमानन मंत्री ने बताया कि केन्द्र सरकार उड़ान योजना संचालित कर रही है। उड़ान योजना के पहले दौर की प्रक्रिया के अंतर्गत अंबिकापुर हवाई अड्डे की उड़ानों के प्रचालन के लिए चिन्हित किया गया था। उन्होंने बताया कि उड़ान योजना के अंतर्गत अंबिकापुर-बिलासपुर-अंबिकापुर, और अंबिकापुर-रायपुर-अंबिकापुर मार्ग पर विमान सेवा शुरू करने के लिए मेसर्स फ्लाईबिग को अवॉर्ड किया गया है। यह विमान सेवा 19 सीटर होगी। विमान की उपलब्धता के आधार पर एयरलाइन जल्द ही विमान सेवा शुरू कर सकती है।
Updated on:
31 Jul 2024 07:48 am
Published on:
30 Jul 2024 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
