22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली के जश्न के बीच मस्जिदों में अदा की गई जुमे की नमाज, सीएम साय ने बगिया में खेली होली

CG News: सुबह से ही होली की धूम मची हुई है। लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दी और फाग गीत में जमकर झूमे। वहीं दोपहर में मस्जिदों में जूमे की नमाज अदा की गई..

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: होली के जश्न के बीच मुस्लिम समाज ने मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की। इस दौरान पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाया गया। सुबह से ही होली की धूम मची हुई है। हर गली मोहल्ले में में लोग होली की जश्न में डूबे हुए ​हैं। लोगों ने एक दूसरे से गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दी और फाग गीतों में झूमे। इस बीच दोपहर में मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। बता दें कि छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया था। दोपहर 2 से 3 बजे के बीच जुमे की नमाज अदा की गई।

CG News: सीएम ने गृह ग्राम में मनाई होली

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय एक दिन पहले ही जशपुर रवाना हो चुके थे, वह परिवार और आम लोगों के साथ अपने गृह ग्राम बगिया में होली का त्योहार मनाई। लोगों को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। सीएम साय ने कहा कि होली के त्योहार पर हमें अपने सारे पुराने गिले-शिकवे भूल जाने चाहिए। यह त्योहार आपसी भाईचारे को मजबूत करने का बेहतरीन अवसर लेकर आता है।

यह भी पढ़ें: CG News: पूर्व सीएम बघेल की फिर बढ़ सकती है मुसीबत, इस मामले में 4 अप्रैल को होगी सुनवाई

पूर्व सीएम ने भिलाई में परिवार संग मनाई होली

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी भिलाई के अपने निवास में होली मना रहे हैं। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष किरण सिंहदेव जगदलपुर में आम लोगों के साथ त्यौहार मना रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी दंतेवाड़ा में रहकर होली मना रहे हैं।

राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ में कार्यकर्ताओं के साथ त्यौहार की खुशियां बांट रहे हैं। प्रदेश के प्रमुख शहरों और राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग भिलाई, जगदलपुर में प्रमुख चौक चौराहों पर लोग होली का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं।