
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शारदीय नवरात्र के पहले दिन मुख्यमंत्री निवास परिसर में मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ दर्शन के लिए जा रही निःशुल्क बस को रवाना किया उन्होंने दर्शनार्थियों को मंगलमय यात्रा और दर्शन करे लिए शुभकामनाएं दी। सीएम साय ने कहा है कि मातारानी सभी का कल्याण करें, यही कामना है।
गौरतलब है कि, मां काली अन्नदान भंडारा समिति ने श्रद्धालुओं को पिछले 9 सालों से लगातार नवरात्रि के पावन मौके पर मां बम्लेश्वरी धाम की निःशुल्क यात्रा कराई जाती है। इस साल भी आगामी 5 दिनों तक रोजाना चार बसों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मां बम्लेश्वरी दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव और मां काली अन्नदान भंडारा समिति के अध्यक्ष दीपक भारद्वाज मौजूद रहे।
सीएम साय ने यह भी कहा कि महिलाओं के प्रति मान सम्मान के भाव और उनके गौरव को बनाए रखने के साथ उनके विरूद्ध हिंसा के विरोध के संकल्प से ही सच्चे अर्थों में देवी पूजा सार्थक होगी।
Updated on:
03 Oct 2024 02:25 pm
Published on:
03 Oct 2024 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
