CG News: रायपुर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह का कहना है कि होलिका दहन की रात कुछ लोग श्मशान में काला जादू कर रहे थे। इससे नाराज लोगों ने उन्हें जबरन गांव में लाकर गाली-गलौज की। पीड़ित ने कोर्ट में शिकायत की, जिसके आधार पर अभनपुर थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
CG News: फिलहाल प्राथमिक स्तर पर मामला विवेचना में है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। कुल 21-22 लोग आरोपी हैं। ये सरहदी गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल मामले से जुड़े अतिरिक्त साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।