24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: नैनो फॉर्मूलेशन से मधुमेह मरीजों को मिलेगी राहत, जल्द होंगे ठीक घाव, जानें कैसे?

CG News: ऑक्सीडेटिव तनाव कम करता है और त्वचा-सदृश कार्य करता है। यह त्वचा-अनुकरणीय गुण प्रयोग में लाए गए पॉलीमर्स के कारण संभव हुआ है।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: मधुमेह जनित घाव का उपचार स्वाभाविक रूप से नहीं हो पाता। इस समस्या के समाधान के लिए पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के फार्मेसी डिपार्टमेंट के रिसर्च स्कॉलर हरीश भारद्वाज ने एक ऐसा नैनो फॉर्मूलेशन विकसित किया है जिसकी मदद से इसका उपचार किया जा सकता है।

CG News

CG News: रिसर्च स्कॉलर हरीश ने बताया कि इस फॉर्मुलेशन को बनाने के लिए हमने दो दवा में पॉलीमर का उपयोग किया। जो मधुमेह जनित घाव पर बहुत तेजी से प्रभाव डालता है और जल्दी ठीक भी कर देता है। बहुत सारे फैक्टर्स होते हैं जिसके कारण यह ठीक नहीं होता लेकिन हमारे फॉर्मुलेशन से सारे फैक्टर्स दूर हो जाते हैं।

CG News

CG News: रिसर्च को पूरा करने में तीन साल का समय लगा। हरीश ने डेवलपमेंट एंड कैरेक्टराइजेशन ऑफ डुअलड्रग लोडेड नैनो फॉर्मूलेशन फॉर डायबिटीज वाउंड विषय पर रिसर्च किया। उनका रिसर्च अंतरराष्ट्रीय जर्नल एल्सेवियर में भी प्रकाशित हुआ है।

CG News

CG News: हरीश ने बताया कि हमने दो दवाओं के साथ जो पॉलीमर का उपयोग किया है वो मार्केट में बहुत कम रेट में मिल जाता है जिसके चलते इसकी दवा जो बनेगी वो मार्केट के रेट से 35 फीसदी से ज्यादा कम होगी। यह फॉर्मूला जल्दी घाव को ठीक करता है। इसके उपयोग से लोगों पर आर्थिक बोझ को भी कम किया जा सकेगा।

CG News

CG News: नैनो फॉर्मूलेशन का प्रभाव विस्टर अल्बिनो रेट पर अध्ययन करके मूल्यांकित किया, 18 दिन में मधुमेहजनित घाव का उपचार देखा। नियंत्रण समूह की तुलना में घाव 60 फीसदी अधिक बंद हुआ, जबकि मानक विपणन मार्केट उपलब्ध उपचार की तुलना में 10 फीसदी अधिक घाव भरने की दर प्राप्त हुई।