5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Balod News: नवविवाहिता की फांसी पर लटकी मिली लाश, तीन महीने पहले हुई थी शादी

Balod News: गुंडरदेही एसडीएम भी मौके पर जांच करने पहुंचे। वहीं गुंडरदेही में डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। शव को आनन-फानन में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है..

less than 1 minute read
Google source verification
kanker hindi news today

नवविवाहिता की फांसी पर लटकी मिली लाश ( Photo - patrika )

Balod News: बालोद जिले के थाना अर्जुंदा अंतर्गत ग्राम देवरी (द) में नवविवाहित महिला तामेश्वरी उर्फ रानू साहू ने ससुराल से आने के 14 दिन बाद मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण अज्ञात है। मृतक तामेश्वरी की बाएं आंख में चोट लगी हुई है। खून भी बाहर आया है। ( CG News ) इसके कारण घटना को संदिग्ध नजर से भी देखा जा रहा है। इस कारण गुंडरदेही एसडीएम भी मौके पर जांच करने पहुंचे। वहीं गुंडरदेही में डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। शव को आनन-फानन में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। थाना अर्जुंदा में मर्ग कायम किया गया है।

Balod News: तीन माह पूर्व हुआ विवाह

तामेश्वरी साहू पिता अजीत साहू (28) का विवाह भीमपुरी बालोद निवासी कैलाश साहू (28) के साथ 18 अप्रैल को हुआ था। प्रथम तीज पर 22 जुलाई को परिवार के लोग उसे देवरी (द) लेकर आए थे। परिवार वालों ने कुछ विवाद को लेकर लड़की के ससुराल वालों के एक दिन पहले आने का खुलासा भी किया है। ग्राम देवरी (द) में नवविवाहिता की मौत की खबर से सन्नाटा फैल गया। तामेश्वरी साहू का शव घर के ऊपर कमरे में मिला।

घटना के दो दिन पहले उसके ससुराल पक्ष के लोग देवरी (द) आए थे। एक दिन बाद नवविवाहिता से फोन पर बात हुई और वह ऊपर कमरे में गई। वेंटिलेशन से फांसी लगा ली। उसे तड़पते देख पिता और परिजनों ने फांसी से उतारा। एक आंख से खून बह रहा था। मामले में ग्रामीणों ने चुप्पी साध ली है।