28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: नवविवाहिताओं को भी जल्द मिलेगा महतारी वंदन का लाभ, CM ने महुआ पेड़ की छांव में लगाई चौपाल

CG News: मुख्यमंत्री के आगमन की खबर पाकर आसपास के कोलियारी और कुवांरपुर पंचायत के साथ निकट के कई ग्रामों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण माथमौर पहुंचे थे, जिन्होंने अपनी समस्याएं और मांगें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सामने रखीं।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: नवविवाहिताओं को भी जल्द मिलेगा महतारी वंदन का लाभ, CM ने महुआ पेड़ की छांव में लगाई चौपाल

CG News: सुशासन तिहार के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने गांव के बीच स्थित महुआ के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और वहां मौजूद ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।

CG News: सीएम ने योजनाओं तथा समस्याओं की विस्तार से जानकारी ली

ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के लाभ की जानकारी लेते हुए कहा कि, नई बहुओं को भी जल्द महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा। वहीं ग्राम सरपंचों को पीएम आवास के लिए पात्र परिवारों की सूची बनाकर भेजने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री ने चौपाल की शुरुआत भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारों के साथ की। उन्होंने गांव के सरपंच को अपने पास बिठाया और पंचायत में विकास कार्यों एवं जनहित की योजनाओं तथा समस्याओं की विस्तार से जानकारी ली।

यह भी पढ़ें: Mahatari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना में फिर से जुड़ेगा नाम, इसी महीने से शुरू होगी प्रक्रिया

मुख्यमंत्री के आगमन की खबर पाकर आसपास के कोलियारी और कुवांरपुर पंचायत के साथ निकट के कई ग्रामों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण माथमौर पहुंचे थे, जिन्होंने अपनी समस्याएं और मांगें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सामने रखीं।

CG News: यह है प्रमुख घोषणा

  • कुवांरपुर में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र की स्थापना होगी।
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत फुलझर से चंदेला, तिलौली से दर्रीटोला, सनबोरा से पण्डो, कुवांरपुर से गाजर और पटपर टोला से चंदेला तक नई सड़कों का निर्माण होगा।
  • कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय के लिए भवन निर्माण की स्वीकृति दी।
  • राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए बंदोबस्त कैंप करने एसडीएम को निर्देशित किया।
  • माथमौर में सामुदायिक भवन की भी स्वीकृति दी।