19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: परिवहन विभाग की सख्ती, टूरिस्ट परमिट वाले 19 बस संचालकों को नोटिस जारी

CG News: प्रदेश के विभिन्न जिलों से दूसरे राज्यों के बीच अंतराज्जीय समझौते के तहत 300 बसों का संचालन किया जाता है।

2 min read
Google source verification
संतोषजनक जवाब नहीं देने पर परमिट निरस्त (Photo source- Patrika)

संतोषजनक जवाब नहीं देने पर परमिट निरस्त (Photo source- Patrika)

CG News: परिवहन विभाग ने टूरिस्ट परमिट का दुरुपयोग करने वाले 19 बस मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए एक मौका दिया गया है। इसका संतोषजनक जवाब नहीं देने पर संबंधित बस का परमिट निरस्त करने अथवा जुर्माना या फिर दोनों कार्रवाई होगी।

CG News: चेकपोस्ट और उड़नदस्ता टीम द्वारा अभियान शुरू

राज्य परिवहन प्राधिकार में उपस्थिति दर्ज कराने पर पकड़े गए सुनवाई होगी। बता दें कि टूरिस्ट परमिट का दुरुपयोग करने वाले बसों की जांच करने पिछले सप्ताहभर से प्रदेशभर में अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान करीब 400 बसों की जांच की गई।

इस दौरान नियमों का पालन नहीं करने वाले 50 से ज्यादा यात्री बसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 लाख 61400 रुपए का जुर्माना वसूल किया है। वहीं परमिट नियमों का उल्लघन करने वाले 20 बसों को जब्त कर पंचनामा बनाया गया है। बस मालिक टैक्स चोरी करने इसका दुरुपयोग कर रहे थे। इसकी शिकायत मिलने पर चेकपोस्ट और उड़नदस्ता टीम द्वारा अभियान शुरू किया गया है।

इन पर कार्रवाई

रायपुर जिले में रायल ट्रैवल्स, महेन्द्रा, कांकेर, दुबे, गुप्ता, पायल. मनीष और मनीष पायल सहित अन्य ट्रैवल्स की यात्री बसे शामिल है। बताया जाता है कि उक्त बसों को विशेष प्रयोजन के लिए टूरिस्ट परमिट लिया गया था। लेकिन, इसे स्टेज कैरेज (हर स्टापेज से यात्रियों का परिवहन) किया जा रहा था।

CG News: बता दें कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से दूसरे राज्यों के बीच अंतराज्जीय समझौते के तहत 300 बसों का संचालन किया जाता है। लेकिन, निर्धारित परमिट से करीब डेढ़ गुुना बसों का संचालन किया जा रहा था। टैक्स चोरी करने के लिए टूरिस्ट परमिट के दस्तावेजों में हेराफेरी और कूटरचना उक्त बसों को हैदराबाद, पुणे, नागपुर, जबलपुर और दूसरे राज्यों के बीच चलाया जा रहा था।

डी रविशंकर अपर परिवहन आयुक्त: यात्री बसों की जांच कर टूरिस्ट परमिट का दुरपयोग करने वाले ऑपरेटरों को नोटिस जारी किया गया है। इसकी सुनवाई करने के बाद परमिट निरस्त करने और जुर्माना की कार्रवाई होगी।