CG News: पद्मश्री मिलने पर पंदी राम मंडावी ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के बस्तर से आता हूं। इसे पाकर मैं बहुत खुश हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। मैं भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं लकड़ी की मूर्तियां और स्मृति स्तंभ बनाता हूं। मैंने अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए कोलकाता, मुंबई, केरल, दिल्ली, भोपाल समेत देश के कई स्थानों का दौरा किया है। मैं इटली, जर्मनी, रूस और पोलैंड भी गया हूं।