
CG News: देश और प्रदेश दोनों जगह डबल इंजन की सरकार बने, इसलिए प्रदेश की जनता ने 11 में से 10 भाजपा सांसदों को जिताकर संसद भेजा है। देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने के बाद अब प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता इस बात की उम्मीद लगाएं बैठी है कि छत्तीसगढ़ के विकास में भी 10 सांसद अपना दम दिखाएं।
केंद्र और राज्य सरकार की मदद से छत्तीसगढ़ विकास की नई दिशा में आगे जाए, इसके लिए पत्रिका ने विशेषज्ञों के साथ मिलकर राज्य सरकार के 100 दिन के कामकाज का रोडमैप तैयार किया है। इनमें से कुछ काम तो ऐसे हैं, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से आसानी से पूरा किया जा सकता है। इसका सीधा फायदा प्रदेश की जनता को होगा और सरकार की साख में भी वृद्धि होगी।
कुछ ऐसे भी काम हैं, जिनके लिए दीर्घकालीन कार्य योजना बनाई गई है। इसके लिए 100 दिन में कुछ न कुछ काम होना जरूरी है। विशेषज्ञ मानते है कि डबल इंजन की सरकार होने से केंद्र और राज्य सरकार के बीच फाइलों का मूववेंट तेजी से होगा। गरीबों के मकान और नल-जल योजना सहित अन्य केंद्रीय योजनाओं में गति आएगी।
किसान कल्याण
महिला और समाज
शिक्षा-युवा
प्रशासन-कानून व्यवस्था
मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर
इकोनॉमी और इंडस्ट्री
डेवलपमेंट व वेलफेयर
चिकित्सा-स्वास्थ्य
विरासत-पयर्टन
हाईलाइटर
छत्तीसगढ़ संभावनाओं से भरा हुआ राज्य है। पिछले बार केंद्र में एनडीए और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने से उपेक्षा के आरोप लगते रहे हैं। इस पर डबल इंजन की सरकार है। ऐसे में उम्मीद है कि आरोप-प्रत्यारोप का दौर नहीं चलेगा और प्रदेश में विकास की गति को नए पंख लगेंगे। छत्तीसगढ़ भी विकसित भारत के विजन में अपनी भूमिका निभाने में कामयाब हो सकेगा। वहीं सरकार के सामने अब वादों को पूरा करने की बड़ी चुनौती होगी।
Published on:
17 Jun 2024 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
