
CG News: नवा रायपुर में अब 40 महिला पिंक ई-ऑटो लेकर चलेंगी। इससे नवा रायपुर के आसपास रहने वाले ग्रामीणों का सफर आसान होगा। साथ ही महिलाओं की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। दरअसल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर में एक नई पर्यावरण अनुकूल ई-ऑटो सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह सेवा नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन 'बिहान' के सहयोग से शुरू की गई है।
चंद्रिका साहू को ई-ऑटो मिलने से बहुत खुश है। उनका कहना है कि इससे हमारा फायदा तो होगा ही, लेकिन ग्रामीणों को भी राहत मिलेगी। अब नवा रायपुर के एक हिस्से में ही बस की सुविधा है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। उन्होंने बताया कि ई-ऑटो बस स्टॉप में खड़ा रहेगा। उन्होंने बताया कि ई-ऑटो चलने के लिए सरकार ने हमारा लाइसेंस भी बनवाया था। अब नवा रायपुर का सफर भी आसान होगा। उन्होंने बताया कि अभनपुर के रेलवे स्टेशन के पास भी ई-ऑटो मिलेगा।
ई-ऑटो सेवा का संचालन महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किया जाएगा। इसमें 3 क्लस्टरों के 15 ग्राम संगठनों की कुल 40 महिला सदस्य शामिल हैं। यह ई-ऑटो सेवा 130 किलोमीटर के दायरे में आवासीय क्षेत्रों, कार्यालयों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और जंगल सफारी जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़ेगी।
‘लखपति दीदी योजना’ के तहत यह पहल 40 महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। महिलाओं की मासिक आय में वृद्धि होगी और वे आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी। यह सेवा आने वाले समय में स्थानीय परिवहन के क्षेत्र में एक मॉडल बनकर उभरेगी, जिससे नवा रायपुर के निवासियों को सुविधाजनक, किफायती और प्रदूषण रहित परिवहन सुविधा प्राप्त होगी।
CG News: इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने कहा, यह केवल एक परिवहन सेवा का शुभारम्भ नहीं, बल्कि महिलाओं के स्वावलंबन और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में राज्य सरकार का एक सशक्त प्रयास है। इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Updated on:
12 Apr 2025 08:37 am
Published on:
12 Apr 2025 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
