29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: सीजीपीएससी और व्यापम की परीक्षा में आधार अनिवार्य, फर्जीवाड़ा रोकने राज्य सरकार का बड़ा कदम

CG News: सीजीपीएससी और व्यापमं के फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी का आधार से ई-केवाईसी होगा। इससे दोनों संस्थानों के पास अभ्यर्थी की पहचान से जुड़ा पूरा डाटा सुरक्षित रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: सूबेदार-एसआई भर्ती प्रक्रिया तेज,सीजीपीएससी ने जारी किया दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक माप परीक्षण की तिथियाँ जारी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Photo Patrika)

CG News: राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) और व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, दोनों विभाग भर्ती परीक्षा कराते हैं। इनसे सीधे युवाओं का भविष्य जुड़ा होता है। इसमें कई बार फर्जी परीक्षार्थियों की खबरे भी आती है।

CG News: ई-केवाईसी करना अनिवार्य

इन्हें रोकने के लिए अब सीजीपीएससी और व्यापमं परीक्षाओं में शामिल होने वाले हर अभ्यर्थी को आधार कार्ड के माध्यम से ई-केवाईसी करना अनिवार्य होगा। इस संबंध में राज्य सरकार ने राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि आधार के जरिए ई-केवाईसी से आयोग और मंडल को अभ्यर्थियों की पूरी जानकारी (नाम, जन्मतिथि, फोटो, पता आदि) पहले से मिल जाएगी।

नई व्यवस्था से यह होगा बदलाव

CG News: सीजीपीएससी और व्यापमं के फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी का आधार से ई-केवाईसी होगा। इससे दोनों संस्थानों के पास अभ्यर्थी की पहचान से जुड़ा पूरा डाटा सुरक्षित रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर आधार डिटेल से मिलान कर परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा। सरकार का मानना है कि इससे डुप्लीकेट, फर्जी और भ्रामक पहचान से जुड़े मामले पूरी तरह खत्म होंगे।

Story Loader