7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: नक्सल पीड़ितों का दर्द… रात में सोते हैं तो सुबह जिंदा उठने का नहीं रहता भरोसा, कई बच्चे हुए अनाथ

CG News: बस्तर जिले के नक्सल पीड़ित परिवारों ने बुधवार को राजधानी रायपुर में अपना दर्द बयां किया। दिल्ली में राष्ट्रपति और केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात कर अपना दुख दर्द बताकर 50 से अधिक नक्सल पीड़ित परिवार छत्तीसगढ़ लौट आए हैं।

2 min read
Google source verification
news

CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के नक्सल पीड़ित परिवारों ने बुधवार को राजधानी रायपुर में अपना दर्द बयां किया। दिल्ली से लौटे नक्सल पीड़ित परिवारों ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, दूसरे लोग जैसे जी रहे हैं वैसे हम बस्तर में भी जीना चाहते हैं। चार दशकों से बस्तर में मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंची हैं। बच्चा स्कूल जाता है तो नक्सली उन्हें रोकते हैं। हिंसा में धकेला जाता है। रात में सोते हैं तो सुबह जिंदा उठेंगे की नहीं ये भी भरोसा नहीं होता है।

यह भी पढ़ें: CG Naxal Terror: बस्तर में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया, फिर.. दशहत में लोग

CG News: दिल्ली में राष्ट्रपति और केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात कर अपना दुख दर्द बताकर 50 से अधिक नक्सल पीड़ित परिवार छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बस्तर शांति समिति ने कहा, राष्ट्रपति और केंद्रीय गृहमंत्री से नक्सलवाद खत्म करने की मांग की है। गृहमंत्री ने नक्सलवाद (Naxalist) खत्म करने का आश्वासन दिया है। 2026 तक का समय दिया गया है। नक्सल पीड़ित जेनएयू भी गए थे। जेनएयू में माओवादियों के शहरी पैरोकार बैठे हैं। वहां अपनी पीड़ा सुनाते हुए जेनएयू परिसर में जमकर नक्सल विरोधी नारे लगाए।

CG News: राष्ट्रपति ने दिया है समाधान का आश्वासन

बस्तर शांति समिति के सदस्य मंगऊ राम कावड़े ने बताया कि 21 सितंबर को पीड़ितों का प्रतिनिधिमंडल बस्तर की पीड़ा की जानकारी देने और अपनी वस्तु स्थिति बताने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचा। जहां पीड़ितों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भेंटकर उन्हें नक्सलियों की क्रूरता एवं बस्तर में चल रही हिंसा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि हमने राष्ट्रपति को भी ज्ञापन सौंपा, इसके बाद राष्ट्रपति ने पीड़ितों को समाधान का आश्वासन दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि माओवादियों को हिंसा का त्याग कर मुयधारा में शामिल होना चाहिए। नक्सल (Naxal) पीड़ितों ने कहा, अब हम दिल्ली अपनी बात रखकर आए हैं, तो हमें विश्वास है कि हमारी समस्या का समाधान जल्द ही निकलेगा और बस्तर में पुन: शांति स्थापित होगी और हम स्वच्छदंता से अपना जीवन यापन कर सकेंगे।