
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में अमलीडीह मेन चौक पर पिछले दो वर्ष से चल रही एक बड़ी कबाड़ी की दुकान स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों ने निगम जोन-10 कमिश्नर राकेश शर्मा को ज्ञापन सौंपकर बताया कि सड़क किनारे बढ़ते कबाड़ी के सामान और अव्यवस्थित माहौल के चलते आसपास की कई कॉलोनियों के रहवासियों को असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है।
CG News: लोगों का कहना है कि इस दुकान के कारण अमलीडीह की सड़कों पर कबाड़ बेचने वालों का जमावड़ा होता है, जो शराब और अन्य नशा करके राहगीरों को परेशान करते हैं।
CG News: स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों का कहना है कि इस कबाड़ी के कारण इलाके में चोरी, गाली-गलौज, खुले में पेशाब और असामाजिक गतिविधियों का माहौल बना हुआ है। व्यापारियों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर दिनभर हो रहे इन असामाजिक कार्यों के कारण उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। इसके चलते आसपास की 20 से अधिक कॉलोनियों के लोग परेशान हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
रहवासियों ने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी पार्षद चुनाव में वे उसी उम्मीदवार को समर्थन देंगे, जो इस कबाड़ी को हटाने और अव्यवस्था को दूर करने का वादा करेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव नजदीक हैं और जो भी उम्मीदवार इस कबाड़ी और अवैध कब्जों को हटाने का प्रयास करेगा, उसे ही अमलीडीह के मतदाताओं का समर्थन मिलेगा।
Published on:
26 Oct 2024 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
