1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: PSC और व्यापम के जरिए शीघ्र ही भरे जाएंगे स्वास्थ्य विभाग के खाली पद, CM साय का बड़ा बयान

CG News: बैठक में सीएम ने कहा, आमजन के हित में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होते रहना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राज्य सरकार के गठन के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में की गई उपलब्धियों की जानकारी देते हुए भविष्य की योजनाओं को भी मुख्यमंत्री के सामने रखा।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: PSC और व्यापम के जरिए शीघ्र ही भरे जाएंगे स्वास्थ्य विभाग के खाली पद, CM साय का बड़ा बयान

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने कहा, एनीमिया, मैटरनल प्रोग्राम और लेप्रोसी जैसी बीमारियों पर प्राथमिकता से काम किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजनों के इलाज में कोई कमी नहीं आएगी और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के खाली पदों को भी शीघ्र ही पीएससी और व्यापमं के द्वारा भरा जाएगा।

CG News: मुख्यमंत्री के सामने रखी गईं ये योजनाएं

बैठक में सीएम ने कहा, आमजन के हित में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा है कि अस्पतालों में मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित हो और उन्हें अपने घर के आस पास ही अच्छा इलाज मिले। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राज्य सरकार के गठन के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में की गई उपलब्धियों की जानकारी देते हुए भविष्य की योजनाओं को भी मुख्यमंत्री के सामने रखा।

यह भी पढ़ें: CG News: स्वास्थ्य विभाग में हो गया ‘खेला’, विज्ञापन प्रकाशित किए बिना ही 215 पदों पर नियुक्ति

टीकाकरण का 94 फीसदी लक्ष्य पूर्ण

CG News: स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य टीबी और मलेरिया जैसी बीमारियों के उन्मूलन की दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है। टीबी उन्मूलन की दिशा में उपचार सफलता की दर 90 फीसदी है जबकि इस दौरान शत प्रतिशत टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन किया गया है।

इसके साथ ही राज्य में मार्च 2025 तक टीकाकरण का 94 फीसदी लक्ष्य पूर्ण किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में मुय सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।