
बिलासपुर फ्लाइट की रायपुर में लैंडिंग (Photo source- Patrika)
CG News: बिलासपुर के बिलासा एयरपोर्ट के रनवे में पानी भरा होने के कारण दिल्ली फ्लाइट को डायवर्ट कर रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में लैंड कराया गया। एलायंस एयर की यह फ्लाइट शनिवार को दिल्ली से सुबह 7.20 बजे वाया जबलपुर होते हुए बिलासपुर आ रही थी। लेकिन, पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते एटीसी ने रनवे में पानी भरने और दृश्यता कम होने की जानकारी दी।
इसके बाद तत्काल फ्लाइट को डायवर्ट कर दोपहर करीब 12.10 बजे रायपुर एयरपोर्ट में उतारा गया। इस फ्लाइट में करीब 40 यात्री सवार थे। उक्त सभी को उतारने के बाद खाली फ्लाइट वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
रायपुर एयरपोर्ट में उतारे जाने के बाद बिलासपुर जाने के लिए विमानन कंपनी द्वारा किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं करने पर यात्रियों ने जमकर भड़ास निकाली। उनका कहना था कि उन्हें बिना पूर्व सूचना रायपुर एयरपोर्ट में लाकर छोड़ दिया गया। इसके चलते उन्हे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काफी देर बाद सभी स्वंय के संसाधन से बिलासपुर के लिए रवाना हुए।
CG News: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर एयरपोर्ट में सुविधाएं नहीं बढ़ाने पर प्रबंधन की लापरवाही बताया। साथ ही कहा कि हाई कोर्ट के द्वारा लगातार कड़े शब्दों में आगाह करने के बाद भी अधिकारियों का ध्यान एयरपोर्ट में सुविधाओं के विस्तार और सुरक्षा संबंधी आवश्यक कार्य करने की तरफ नहीं है। बिलासपुर में पिछले तीन दिनों से हो रही रनवे में आधा फीट तक पानी भरा हुआ है।
Updated on:
27 Jul 2025 08:13 am
Published on:
27 Jul 2025 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
