8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Nikay chunav Result: BJP मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे 27298 वोटों से आगे, सभी 10 निगमों में कांग्रेस पिछड़ी, देखें

CG Nikay chunav result: प्रदेश के 173 नगरीय निकायों हुए चुनाव के परिणाम अब आने शुरू हो गए है। सुबह 11 बजे तक आए रुझानों और परिणामों में बीजेपी शानदार वापसी करते हुए नजर आ रही है

less than 1 minute read
Google source verification
CG Nikay chunav result

CG Nikay Chunav Result: प्रदेश के 173 नगरीय निकायों हुए चुनाव के परिणाम अब आने शुरू हो गए है। सुबह 11 बजे तक आए रुझानों और परिणामों में बीजेपी शानदार वापसी करते हुए नजर आ रही है। रायपुर में मेयर प्रत्याशी ​मीनल चौबे रिकॉर्ड जीत की ओर आगे बढ़ रही है। कांग्रेस की दीप्ती दुबे को 27601 वोट मिले है, जबकि मीनल चौबे को 54899 वोट मिले हैं। इस तरह बीजेपी प्रत्याशी 27298 वोटों से आगे चल रही है।

यह भी पढ़ें: CG Nikay Chunav Result: 10 में से 10 निगम में बीजेपी आगे, रायपुर में मीनल चौबे 4675 वोटों से आगे, देखें ताजा अपडेट

CG Nikay Chunav Result: देखें अपडेट

इसके दुर्ग नगर निगम में बीजेपी को 25839 तो कांग्रेस को 8962 मिले है। इस तरह 16877 वोट से बीजेपी आगे चल रही है।

इधर जगदलपुर में महापौर के दौड़ में प्रथम राउंड में भाजपा के संजय पांडे 3,600 वोट से आगे चल रहे हैं।

नगरपालिका जांजगीर नैला अध्यक्ष बीजेपी प्रत्याशी रेखा गढेवाल जीती

कोंडागाँव- 22 वार्ड वाले जिला मुख्यालय के नगर पालिका में 20 वार्ड में बीजेपी 01 में निर्दलीय व 01 में कांग्रेस विजयी रही। अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के नरपति पटेल 4502 वोट से विजयी हुए।

दंतेवाड़ा, गीदम, बचेली, सुकमा, दौरनापाल नगरीय निकायों में भाजपा का कब्जा

अकलतरा में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी दीप्ति रोहित सारथी की जीत हुई