
CG Nikay Chunav Results 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आज इसके परिणाम घोषित किए जाएंगे, जिसके लिए सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। रायपुर जिला प्रशासन ने सेजबहार में स्ट्रांग रूम बनाया है। इस केंद्र पर रायपुर जिला अंतर्गत नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतगणना की जा रही है।
बता दें कि रायपुर के नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायत सभी के नतीजे आज शाम तक घोषित हो जाएंगे। वहीं रिजल्ट को लेकर प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई हैं। उम्मीदवार दिल थाम कर बैठे हैं। जानकारी मुताबिक रायपुर नगर निगम को लेकर सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना स्थल बनाया गया है, जहां सभी 70 वार्ड की मतगणना शुरू हो गई है। अलग-अलग जोन के हिसाब से इसे बांटा गया है। ऐसे में 10 जोन पर अलग-अलग गिनती हो रही है।
CG Nikay Chunav Results 2025: छत्तीसगढ़ में सभी नगरी निकाय क्षेत्रों में ओवरऑल 72 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस बार महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा कम वोट किया है। रायपुर नगर निगम में 44.4 प्रतिशत, दुर्ग नगर निगम में 63.78 प्रतिशत, राजनांदगांव नगर निगम में 75.82 फीसदी, बिलासपुर में 55 फीसदी, अंबिकापुर में 63.10 प्रतिशत, चिरमिरी में 66.82 प्रतिशत, जगदलपुर में 57.52 प्रतिशत, रायगढ़ में 70.91 फीसदी, कोरबा में 51.66 फीसदी और धमतरी जिले में 77.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Updated on:
15 Feb 2025 09:03 am
Published on:
15 Feb 2025 09:02 am

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
