
File Photo
रायपुर. भारतीय जनता पार्टी (BJP Chhattisgarh ) ने मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजयुमो (BJYM Chhattisgarh ) के पूर्व पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें करीब 15 साल पुराने भाजयुमो के पदाधिकारी शामिल होंगे। बताया जाता है कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भाजपा (BJP Chhattisgarh ) अपने भाजयुमो के पदाधिकारियों को एक मंच पर ला रही है। इसे मिशन 2023 के लिए भाजपा के बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है। इस बैठक के जरिए भाजपा न केवल पुराने लोगों को एकजुट करेगी, बल्कि पार्टी में उनकी मौजूदा स्थिति को भी समझेगी। खास बात यह है कि इस बैठक में वर्तमान भाजयुमो (BJYM Chhattisgarh) की टीम शामिल नहीं होगी। जबकि इसकी नई टीम को लेकर सोशल मीडिया में जमकर विवाद छिड़ा था।
CG Assembly election 2023 : बताया जाता है कि बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन पदाधिकारियों से सीधे चर्चा कर मौजूदा हालातों की समीक्षा करेंगे। बैठक में संगठन के वरिष्ठ नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद है। बता दें कि पिछले दिनों राजनांदगांव में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में नाराजगी की बातें सामने आईं थी। माना जा रहा है कि इसे दूर करने के लिए यह अहम बैठक की जा रही है।
मोर्चा-प्रकोष्ठों की एक साथ होगी बैठक
भाजपा (BJP Chhattisgarh ) अपने सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों की एक साथ बैठक करने जा रही है। यह बैठक फरवरी के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में हो सकती है। बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा होगी।
Published on:
31 Jan 2023 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
