18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics : विधानसभा चुनाव 2023 आते ही भाजयुमो की पूछ परख बढ़ी, आज बैठक में पुराने पदाधिकारी भी बुलाए गए

CG Politics : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए भाजपा को अपने युवा मोर्चा के पदाधिकारी-कार्यकर्ता याद आने लगे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि उन्होंने किस प्रकार से पिछले चार साल से भूपेश सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हैं। यही नहीं पुराने पदाधिकारियों की आज एक बैठक भी बुलाई गई है। ताकि उनके अनुभवों की जानकारी लेकर मोर्चा को चुनाव के मद्देनजर सक्रिय किया जा सके।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Politics : विधानसभा चुनाव 2023 आते ही युवा मोर्चा की पूछ परख बढ़ी, आज बैठक में पुराने  पदाधिकारी भी बुलाए गए

File Photo

रायपुर. भारतीय जनता पार्टी (BJP Chhattisgarh ) ने मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजयुमो (BJYM Chhattisgarh ) के पूर्व पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें करीब 15 साल पुराने भाजयुमो के पदाधिकारी शामिल होंगे। बताया जाता है कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भाजपा (BJP Chhattisgarh ) अपने भाजयुमो के पदाधिकारियों को एक मंच पर ला रही है। इसे मिशन 2023 के लिए भाजपा के बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है। इस बैठक के जरिए भाजपा न केवल पुराने लोगों को एकजुट करेगी, बल्कि पार्टी में उनकी मौजूदा स्थिति को भी समझेगी। खास बात यह है कि इस बैठक में वर्तमान भाजयुमो (BJYM Chhattisgarh) की टीम शामिल नहीं होगी। जबकि इसकी नई टीम को लेकर सोशल मीडिया में जमकर विवाद छिड़ा था।

READ ALSO : CG News : RDA का बड़ा फैसला - बकाया एकमुश्त देने पर सरचार्ज में 50% छूट, एलआईजी की बुकिंग अब 50 हजार में

CG Assembly election 2023 : बताया जाता है कि बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन पदाधिकारियों से सीधे चर्चा कर मौजूदा हालातों की समीक्षा करेंगे। बैठक में संगठन के वरिष्ठ नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद है। बता दें कि पिछले दिनों राजनांदगांव में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में नाराजगी की बातें सामने आईं थी। माना जा रहा है कि इसे दूर करने के लिए यह अहम बैठक की जा रही है।

मोर्चा-प्रकोष्ठों की एक साथ होगी बैठक

भाजपा (BJP Chhattisgarh ) अपने सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों की एक साथ बैठक करने जा रही है। यह बैठक फरवरी के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में हो सकती है। बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा होगी।