
CG Politics: आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक शुक्रवार को दिल्ली में हुई। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। पार्टी ने छत्तीसगढ़, दिल्ली, पंजाब, गोवा, जमू कश्मीर और गुजरात कई नेताओं को बड़ी जिमेदारी दी।
छत्तीसगढ़ के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ. संदीप पाठक को प्रभारी नियुक्त किया है। डॉ. संदीप पाठक मुय रूप से छत्तीसगढ़ के मुंगेली के बटहा गांव के रहने वाले हैं। संदीप पाठक ने 2023 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। पंजाब और गुजरात में संगठन मजबूत करने में पाठक ने अहम भूमिका निभाई है।
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की जनता को एक मजबूत विकल्प देना चाहती है। हाल ही हुए निकाय और पंचायत में चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी ने छत्तीसगढ़ में संगठन को और मजबूत करने लिए संदीप पाठक को ये अहम जिमेदारी दी है। संदीप पाठक जल्द ही छत्तीसगढ़ (CG Politics) आएंगे और पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और पार्टी मजबूत करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी करेंगे।
Published on:
22 Mar 2025 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
