31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EVM की सुरक्षा पर कांग्रेस ने फिर उठाए सवाल, पूछा – EC बताए स्ट्रांग रूम की तरफ क्यों जा रहे हैं लोग

छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के स्ट्रांग रूम परिसर में तीन संदिग्धों को लैपटॉप समेत पकड़ने को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
latest bhupesh baghel news

bhupesh baghel

रायपुर. छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के स्ट्रांग रूम परिसर में तीन संदिग्धों को लैपटॉप समेत पकड़े जाने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव आयोग ने ईवीएम में छेड़छाड़ संभवना से इनकार किया है, लेकिन क्या बात है कि बार-बार स्ट्रांग रूम में पास लोग लैपटॉप लेकर पहुंच रहे हैं।

बघेल ने स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिओ कम्पनी के कर्मचारी होने के नाते क्या वे बिना अनुमति के जा सकते हैं। आखिर बार-बार स्ट्रांग रूम की तरफ ये लोग क्यों जा रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इस पूरे मुद्दे पर आखिर भाजपा मौन क्यों है, क्या उनका मौन समर्थन है।

इससे पहले गुरुवार को ईवीएम की सुरक्षा और गड़बड़ियों के मामले को लेकर प्रशासन और विपक्ष की तनातनी के बीच जगदलपुर के स्ट्रांग रूम परिसर में कांग्रेसियों ने तीन संदिग्धों को लैपटॉप समेत पकडऩे का मामला सामने आया है। बता दें कि बस्तर जिले की तीन सीटों की ईवीएम जगदलपुर के धरमपुरा स्थित पॉलिटेक्निक के स्ट्रांग रूम में रखी हैं।

प्रशासन ने यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए हैं। इसके बावजूद गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे परिसर में तीन संदिग्ध लोगों लैपटॉप के साथ देखा गया। आनन-फानन में इसकी जानकारी कांगे्रस कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने इन संदिग्धों को मौके पर पकड़ लिया।

बताया जा रहा है कि ये तीनों करीब तीन घंटे तक परिसर में थे। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इधर, आक्रोशित कांग्रेसियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस और आला नेताओं को इसकी जानकारी दी। प्रशासन ने लापरवाही के मामले में प्रधान आरक्षक केशव साहू व आरक्षक इंद्रकुमार पैकरा को निलंबित कर दिया है।